ललित जायसवाल जी एक बेहतरीन संगठन निर्माता हैं ,इन्होने वर्ष 2019 से 2021 तक सिविल डिफेंस गाजियाबाद का चीफ वार्डन रहते हुए कोरोना जैसी महामारी के दौरान भी अपना एक मजबूत संगठन खड़ा किया ।

मानवीयता का परिचय देते हुए ललित जायसवाल जी ने निजी व्यय व अन्यत्र साधनों से धन एकत्रित करते हुए 4 नये शववाहन  उपलब्ध कराए जिससे कि मानव शरीर को मोक्ष स्थली तक सुगमता से पहुंचाया जा सके । साथ ही ललित जायसवाल जी द्वारा कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक मास्क वितरण, आवश्यक दवाईयों का वितरण, आक्सीजन संयंत्र की स्थापना  करायी । इन सबके अतिरिक्त उन्होने वैकसीनेशन कैंप लगवाकर अपने मजबूत संगठन का परिचय दिया ।