श्री ललित जायसवाल जी के धार्मिक रामलीला समिति कविनगर के अध्यक्ष पद पर सुशोभित होने के उपरांत हमे व्यापक स्तर पर बदलाव देखने को मिला ।
जायसवाल जी ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कार्यक्रम स्थल पर 2 एल.ई.डी स्क्रीन लगवाए, भव्य आतिशबाजी का प्रबंध कराया । मेले की सुरक्षा बढवाने हेतु सी.सी.टी.वी कैमरों की व्यवस्था करी ,साथ ही सुरक्षाकर्मी व अग्निशमन कर्मियों की व्यवस्था करवायी ।
कविनगर रेजीडेंट फेडरेशन गाजियाबाद का अध्यक्ष बनने के उपरांत उन्होने एक लाईब्रेरी होम्योपैथिक चिकित्सालय भी स्थापित किया जिसमे निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जाती है । साथ ही महानगरवासियों के नगर निगम, जी.डी.ए , विद्युत विभाग, पुलिस व अन्य विभागों से सम्बंधित समस्याओं का सर्वश्रेष्ठ निदान कराने के लिए प्रयासरत रहते हैं ।
सामाजिक सरोकार के क्षेत्र मे भी ललित जायसवाल जी हमेशा से अग्रणी रहें है , वयोवृद्ध साथियों हेतू उनके द्वारा एक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का संयोजन किया गया जिसमे मोतियाबिन्द से ग्रसित लोगों के निःशुल्क ऑपरेशन भी कराया ।