Edit Content

About Us

We must explain to you how all seds this mistakens idea off denouncing pleasures and praising pain was born and I will give you a completed accounts off the system and expound.

Contact Us

प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना

देश के गरीबों व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो, इसी मंशा के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने साल 2018 में 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अर्थात् प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के जरिए केंद्र सरकार देश के गरीब तथा पिछड़े परिवारों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान कर रही है, ताकि देश के जरूरतमंद लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंच सके और गंभीर बीमारियों का इलाज कराने के दौरान उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े। मोदी सरकार की प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के माध्यम से देश के 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों को 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त दिया जा रहा है। जिसके चलते अब देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग बिना पैसे की चिंता किए आसानी से गंभीर बीमारियों का इलाज करा सकते हैं। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को एक गोल्डन कार्ड दिया जाता है, जिसे किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में दिखाकर आप 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। आयुष्मान योजना के अंतर्गत पात्र परिवार के सदस्यों को हृदय, कैंसर, डायलिसिस, किडनी, फेफड़े व शरीर के अन्य अंगों से जुड़े करीब 1500 बीमारियों के इलाज की सुविधा मिलती है। ऐसे में उपरोक्त किसी भी बीमारी का इलाज आप आयुष्मान योजना के माध्यम से किसी भी सूचीबद्ध सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में जाकर करा सकते हैं। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना का लाभ पाने के लिए आप किसी भी जन सेवा केंद्र पर जाकर पहले अपनी पात्रता की जांच करके पंजीकरण कर सकते हैं। इस योजना का लाभ पाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, निवास प्रमाण पत्र आदि होना बेहद आवश्यक है, अन्यथा इसके बिना आपको प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना का फायदा प्राप्त नहीं होगा। आरंभ में सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत केवल उन्हीं लोगों को फायदा दिया जा रहा था, जिनका नाम 2011 की सामाजिक व आर्थिक गणना में मौजूद है, लेकिन अब आर्थिक रूप से कमजोर व मध्यवर्गीय परिवार के लोगों को भी आयुष्मान योजना का फायदा मिल रहा है, जिससे अब किसी भी गंभीर बीमारी का इलाज कराने से पहले मध्यमवर्गीय परिवारों को वित्त की चिंता नहीं करनी पड़ती है। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है, जिसका मुख्य उद्देश्य देश की जनता तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाना है, ताकि देश के नागरिकों को सही समय पर बीमारी का इलाज प्राप्त हो सके। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवार के सदस्य अस्पताल के सभी भुगतान, एंबुलेंस का किराया, दवाइयों का खर्च, जांचें आदि मिलता है। आयुष्मान योजना के अंतर्गत मिलने वाले गोल्डन कार्ड को दिखाकर आप बिना एक रुपए खर्च किए आसानी से इलाज प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत अपनी पात्रता को जचने के लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके भी प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत पंजीकरण कर सकते हैं। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको पात्रता जांचने के बाद सारी जानकारियां सही-सही भरकर जरूरी दस्तावेज अपलोड करने हैं। आपके दस्तावेजों का सत्यापन होने के बाद 10 से 15 दिन के भीतर आपको आयुष्मान योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड प्राप्त हो जाता है, जिस देश भर के किसी भी PMJAY योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध अस्पताल में दिखाकर आप मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।