गाज़ियाबाद के इन्द्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में एक वृद्ध रोज़गार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 110 से ज्यादा कंपनियों ने शिरकत कर युवाओं के कौशल को परखा। मुख्य अतिथि गाज़ियाबाद की प्रथम नागरिक माननीय सुनीता दयाल जी ने सभा को संबोधित करते सभी युवाओं को पूरी मेहनत, लगन व परिश्रम से कार्य करने की सीख दी इस तरह के कार्यक्रम की प्रशंसा की। कार्यक्रम के समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री जनरल वी.के सिंघ ने कहा कि रोज़गार मेला देश के युवाओं के आकांक्षाओं की पूर्ति करता है, साथ ही उनके द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। अंत में कार्यक्रम प्रभारी ललित जयसवाल जी ने सभी आए हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।