about lalit jaiswal ji

जीवन परिचय

श्री  ललित जायसवाल जी जिला गाजियाबाद के रहने वाले एक सेवा निष्ठ नेता व प्रखर समाजसेवी हैं। उनकी आयु लगभग 65 वर्ष है। उनकी माता का नाम स्वर्गीय श्रीमती जैदेवी जायसवाल व पिता का नाम स्वर्गीय श्री जी.एस. जायसवाल जी है।  उन्होने वाणिज्य विषय मे स्नातक की उपाधि ग्रहण की, तदुपरांत व्यापारी के रूप मे अपना जीवन प्रारंभ किया। वर्तमान मे वह कविनगर,गाजियाबाद मे निवास कर रहें है एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व संगठनों से जुड़े हुए हैं। श्री ललित जायसवाल जी पिछले 25 वर्षों से लोकसंहिता के आधार जनभागीदारी से गाजियाबाद की अनवरत सेवा कर रहें हैं। जायसवाल जी गाजियाबाद के सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक उत्थान मे प्रयासरत हैं।

संभाले गये पद

चीफ वार्डन, सिविल डिफेंस गाज़ियाबाद (वर्ष 2015 से वर्तमान तक)

01

परिवर्तन के सूत्रधार

श्री ललित जायसवाल जी के धार्मिक रामलीला समिति कविनगर के अध्यक्ष पद पर सुशोभित होने के उपरांत हमे व्यापक स्तर पर बदलाव देखने को मिला ।

02

सामाजिक व सांस्कृतिक भागीदारी

वह धार्मिक रामलीला समिति से 1992 से जुड़े और विभिन्न पदों पर रहते हुए अपना योगदान दिया । वर्ष 2013 मे ललित जायसवाल जी समिति मे निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत किए गये ।

03

कुशल संगठन निर्माता

ललित जायसवाल जी एक बेहतरीन संगठन निर्माता हैं ,इन्होने वर्ष 2019 से 2021 तक सिविल डिफेंस गाजियाबाद का चीफ वार्डन रहते हुए कोरोना जैसी महामारी के दौरान भी अपना एक मजबूत संगठन खड़ा किया ।

04